विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी जी ने 10 टी.बी. मरीज गोद लिये

 

टी.बी. उन्मूलन अभियान के तहत निःक्षय मित्र योजना के अंतर्गत सोमवार को उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी जी द्वारा 10 टी.बी. मरीजों को गोद लिया गया। इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन के सहयोग से टीबी मरीजों को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गयी, जिन्हें मा. अध्यक्ष महोदया द्वारा मरीजों को वितरित किया गया। इस अवसर पर मा. अध्यक्ष जी ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा टीबी मुक्त उत्तराखण्ड बनाने को जो लक्ष्य तय किया गया है, उसे प्राप्त करने की दिशा में उत्तराखण्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है। आशा है कि जनभागीदारी से शीघ्र ही उत्तराखण्ड को टी.बी. मुक्त बनाया जायेगा। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन से श्रीमती पूनम किमोठी, जिला क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी डॉ0 मनोज वर्मा उपस्थित रहे।

++++++++

टी.बी. मरीजों को वितरित की सिलाई मशीन

सोमवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में टी.बी. मुक्त अभियान के तहत टी.बी. मरीजों की आजीविका प्रोत्साहन हेतु हंस फाउण्डेशन के सहयोग से सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित 10 टी.बी. मरीजों को सिलाई मशीन वितरित की गयी, इन मरीजों को हंस फाउण्डेशन द्वारा निःक्षय मित्र योजना के अंतर्गत गोद लिया गया है।
इस अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने हंस फाउण्डेशन की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि टी.बी. मरीजों को उपचार मुहैया कराने के साथ-साथ आजीविका का साधन भी प्राप्त हो रहा है, यह पहल मरीजों के लिए स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी संबल प्रदान करती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि टी.बी. अभियान के तहत मरीजों को सहयोग प्रदान करना हमारा विभागीय ही नहीं वरन मानवीय दायित्व भी है। उन्होंने कि जनसहभागिता की इसी भावना के साथ जल्द ही हम जनपद देहरादून को पूर्ण रूप से टी.बी. मुक्त करने में सफलता प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर हंस फाउंडेशन की प्रतिनिधि श्रीमती पूनम किमोठी, जिला क्षयरोग नियंत्रण अधिकारी डॉ0 मनोज वर्मा, विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन डॉ0 अनुराग अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *