मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न

मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 के तहत मतगणना प्रक्रिया के लिये मतगणना हेतु तैनात कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में ई.एम.एस. सॉफ्टवेयर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की गयी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना कार्मिकों को जल्द मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये मतगणना कार्मिकों के पहले रेंडमाइजेशन में 1592 मतगणना सहायक व 398 मतगणना पर्यवेक्षक शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत काला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *